मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गणतंत्र दिवस पर अपने सरकारी आवास ऑकओवर में गुड़िया हेल्पलाइन नंबर 1515 और शक्ति बटन एप्स लॉन्च कर दिया है। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों और हिमाचल में अन्य गुड़िया दरिंदगी की शिकार न हो इसकी शिकायत के लिए अब इमरजेंसी सहायता मिल पाएगी। इसके अलावा होशियार हेल्पलाइन नंबर 1090 भी मुख्यमंन्त्री ने लॉन्च किया है और ये शिकायते ऑफलाइन भी दर्ज हो पाएंगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर से मौके पर सहायता मिल सकेगी और अपराधों पर लगाम लगाने में खासकर महिलाओं के प्रति होने वाले उत्पीड़न की शिकायत करने के लिए ये नंबर अहम भूमिका निभाएगा। इस एप्स और हेल्पलाइन के जरिये शिकायत तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम एवम पुलिस अधिकारियों तक पहुंचेगी। बीजेपी के दृष्टिपत्र में जनता के साथ गुड़िया हेल्पलाइन शुरू करने का जो वादा किया था उसे पूरा किया गया है। जैसे ही कोई पीड़िता द्वारा बटन दबाया जाएगा तो ऑटो रिकॉर्डिंग होती रहेगी साथ में लड़की की लोकेशन भी इसमने आ जायेगी।