अवैध खनन को अंजाम देने वालों पर ऊना पुलिस ने शिकंजा कसा है। खनन माफिया की सक्रियता को देखते हुए अब खुद एसपी दिवाकर शर्मा ने मौका संभाला है। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी की रात को हरोली में अवैध खनन कर रेत बजरी ले जा रहे 8 ट्रकों को खुद एसपी ऊना ने पकड़ा है।
वहीं, वाहन चालकों के पास कागजात भी पूरे नहीं थे, जिसके चलते पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है। एसपी ऊना का कहना है कि जिला में किसी भी तरह के अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।