मंडी के लडभड़ोल के तहत आते गांव खोली जमथला में एक मंजिल टीनपोश पशुशाला जलकर राख हुई। इस आगजनी की घटना में तीन लोगों सहित दो गाय भी झुलस गई हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में हुआ जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव खोली निवासी प्रेम सिंह पुत्र अमर सिंह की पशुशाला में रविवार सुबह करीब 11.30 बजे अचानक आग लग गई। जिससे पशुशाला में बंधे दो मवेशी भी झुलस गए । इसके साथ ही पशुशाला में रखी इमारती लकड़ी और घास भी आग की भेंट चढ़ गया । आगजनी पर काबू पाने के लिए जैसे ही गांव वासी घटना की तरफ घटना पर पहुंचे तो आग बुझाते हुए प्रेम सिंह की पत्नी रबना देवी 38 वर्ष, पुत्र आशीष चौहान 18 वर्ष और मनीष चौहान 16 वर्ष भी आग बुझाते समय घायल हो गए। तीनों घायल मां-बेटों को उपचार के लिए लडभड़ोल के सिविल अस्पताल लाया गया।
प्रेम सिंह द्वारा इस आगजनी की घटना की सूचना प्रशासन और स्थानीय पुलिस को भी दी गई । स्थानीय तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने बताया कि आगजनी की घटना की सूचना आई है और राजस्व अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। रबना देवी वह आशीष चौहान को अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि मनीष चौहान अस्पताल में उपचाराधीन हैं।