Follow Us:

हिमाचल कांग्रेस में बड़ा बदलाव, एक प्रदेश अध्यक्ष और 4 होंगे कार्यकारी अध्यक्ष

डेस्क |

पी. चंद

हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पार्टी के भीतर बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. समाचार फर्ट्स को मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा 4 कार्यकारी अध्यक्ष (Working President) बनाए जाएंगे. यह फैसला दिल्ली में चल रही बैठक के दौरान लिया गया है. गौरतलब है कि पार्टी हाईकमान के साथ हिमाचल कांग्रेस के बड़े चेहरे मौजूद हैं। इनमें पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री, सांसद प्रतिभा सिंह और वरिष्ठ नेता धनीराम शांडिल्य सरीखे चेहरे शामिल हैं.

अब सभी को इंतजार प्रदेश अध्यक्ष और 4 कार्यकारी अध्यक्ष के नामों का है. जल्द ही इन चेहरों का खुलासा हो जाएगा. समाचार फर्स्ट ने पहले ही बताया था कि पार्टी तमाम सियासी समीकरणों का ख्याल रखने वाली है और पंजाब जैसी गलती नहीं दोहराना चाहती. लिहाजा, इसमें प्रदेश के क्षेत्रीय और जातीय फैक्टर का भी काफी ख्याल रखा जाने वाला है. यही वजह है क संगठन को एकजुट रखने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला लिया गया है.