हिमाचल प्रदेश में वक़्त से पहले पहुंचा गर्मी का मौसम कई तरह की आफतें लेकर आया है। बढ़ती गर्मी और पानी की समस्या के साथ साथ अब हिमाचल के जंगली इलाकों में आग की ख़बर में सामने आने लगी है। ताजे मामले में शिमला के समरहिल चौकी से नीचे जंगल में आग लगी पाई गई है। हालांकि ये आग किसी ने लगाई है या फिर ग़लती से लगी है इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
हालांकि मौक़े पर फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी है और आग बुझा दी गई है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने के मदद की जिससे आग फैलने से रुक पाई। आग किसने लगाई है इसकी अभी तक कोई ख़बर नहीं है। लेकिन इतना जरूर माना जाता है कि लोग ही ताजी घास वगैराह के लिए जंगलों में सूखी घास को आग लगाते हैं। ताकि गर्मी का मौसम ढलते ही नई घास उनके काम आ सके।
वहीं, गर्मियों में अक्सर आग लगने के मामले बढ़ जाते हैं। इसके लिए सरकारें आए दिन कार्रवाई करने की बात तो करती हैं लेकिन असल में किसने आग लगाई है इसका ही सही से पता नहीं चल पाता। अब एक बार फिर गर्मियों को मौसम शुरू हो चुका है तो ऐसे में सरकार, वन विभाग और पुलिस को अभी से ही ऐहतियातन कदम उठा लेने चाहिए।