Follow Us:

क्रांतिकारी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर बनी है फिल्म ‘RRR’, जानें कैसे पड़ा नाम

डेस्क |

सोशल मीडिया से लेकर बॉलाीवुड तक हर जगह फिल्म ‘RRR’ की चर्चाएं हैं। हर कोई इस फिल्म को देखकर वाहवाही कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म का नाम RRR कैसे पड़ा और इसके पीछे क्या कहानी है। क्या ये फिल्म किसी की बायोपिक है या फिर किसी और थीम से ये फिल्म बनाई गई है। हर कोई इस फिल्म के बारे में जानने के इच्छुक है। आइये जानते हैं कुछ फैक्ट्स…

25 मार्च को रिलीज़ हुई फिल्म RRR का मतलब है ‘राइज, रॉर और रिवॉल्ट’। वहीं तेलुगू वर्जन में ‘आरआरआर’ को ‘रौद्रम् रणम् रुधिरम्’ (Roudram Ranam Rudhiram) कहा जाता है। ये चीज फैंस ने फिल्म के पोस्टर पर देखी होगी। ल

वहीं, ‘आरआरआर’ की बात करें तो फिल्म देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत है। फिल्म क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर बनाई गई है, जिन्होंने ब्रिटिश हूकुमत और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में यहां तक कि उनके कैरेक्टर भी सेम तरह से ही दर्शाए गए हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा-अच्छा लिख रहे हैं।

ये स्टार एक्टर निभा रहे रोल

फिल्म राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसी मजबूत स्टार कास्ट से बनी इस फिल्म को फैंस ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। ‘आरआरआर’ से हर किसी को उम्मीदें थीं कि फिल्म पहले दिन शानदार ओपनिंग करेगी और ऐसा हुआ भी। इस फिल्म ने सारी भारतीय भाषाओं को मिलाकर पहले दिन में 132 करोड़ रुपये के करीब का धमाकेदार कलेक्शन किया है।