हिमाचल प्रदेश के शिमला के तहत आते रामपुर के पन्द्रहबीश में डीसी ने राहत राशि प्रदान की। अग्निकांड प्रभावितों से मुलाक़ात कर डीसी शिमला ने प्रभावितों को 6 प्रभावित परिवारों को एक लाख, एक हजार नौ सौ रुपए की प्रत्येक परिवार को राशि प्रदान की। इसके साथ ही बर्तन, स्वच्छता किट, कंबल ,तिरपाल आदि भी प्रभावित परिवारों को दी।
डीसी शिमला आदित्य नेगी ने प्रभावित परिवारों को विश्वास दिलवाया कि उनके पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि प्रभावितों को और सहायता प्रधान की जा सके।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को टीडी के तहत लकड़ी उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए ताकि प्रभावित परिवार उसका उपयोग कर तुरंत निर्माण कार्य कर सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रभावित परिवारों को आवास उपलब्ध करवाने के लिए खंड विकास अधिकारी को एक हफ्ते के भीतर मामले बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए ताकि जल्द से जल्द उन्हें इस माध्यम से भी सहायता प्रदान की जा सके।