हिमाचल प्रदेश राज्य अध्यापक संघ ने अविश्वास प्रस्ताव पारित कर प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र चौहान को पद से हटा दिया है। इसी के साथ कैलाश ठाकुर को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसको लेकर शिमला में बैठक की गई जहां पर पूरे प्रदेश से अध्यापक संघ के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
कैलाश ठाकुर कार्यवाहक अध्यक्ष का आरोप है कि संघ की गतिविधियों को विरेंद्र चौहान तानाशाही और अलोकतांत्रिक तरीके से चलाकर संघ की एकता व अखंडता को नुकसान पहुंचा रहे थे और सरकार विरोधी गतिविधियों के लिए संघ का प्रयोग किया जा रहा था ।
शिमला में पत्रकार वार्ता कर कार्यवाहक अध्यक्ष कैलाश ठाकुर ने कहा कि काफी समय से संघ के अध्यक्ष मनमानी कर रहे थे और संघ का राजनीतिक उद्देश्य के लिए संघ का प्रयोग करे थे जिसके खिलाफ प्रदेश भर के राज्य अध्यापक संघ के पदाधिकरी द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था । उन्होंने संघ के फंड का दुरुपयोग करने के आरोप भी लगाए और कहा कि पूर्व अध्यक्ष मनमर्जी से फंड खर्च कर रहे थे जिसकी जानकारी अन्य पदाधिकारियों को नहीं दे रहे थे। इसके अलावा पदाधिकारियों को डराया धमकाया जा रहा था।