हिमाचल के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 12 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू के कुछेक क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं. इससे तापमान में हल्की गिरावट की उम्मीद की है. विभाग ने 12, 13 व 14 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है.
प्रदेश में 10 व 11 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा. मैदानी व मध्यम ऊंचे क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी दी गई है. बता दें कि प्रदेश में मार्च और अप्रैल में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है. प्रदेश में 10 व 11 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा. मैदानी व मध्यम ऊंचे क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी दी गई है.
बता दें कि प्रदेश में मार्च और अप्रैल में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी, सोलन व कुल्लू में 11 अप्रैल तक गर्म लू के चलने की चेतावनी है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान में एक डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है. मार्च महीने में ही गर्मी बीते 69 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. इससे पहले कभी भी प्रदेशवासियों ने मार्च महीने में इतनी भयंकर गर्मी नहीं देखी. अब अप्रैल महीने में भी राहत नहीं मिल रही है. प्रदेश के ऊना जिले का तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.