अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रूसा प्रणाली को हटाने को लेकर अपना स्टैंड पर कायम है। विद्यार्थी परिषद की राज्य सचिव हेमा ठाकुर का कहना है कि रूसा प्रणाली को छात्रों के ऊपर थोपा गया है। बीजेपी ने रूसा को हटाने की बात कही थी अब बीजेपी की सरकार बन गई है इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अब भी अपनी मांग पर कायम है और रूसा प्रणाली को हटाने की मांग सरकार के समक्ष उठाएगी।
हेमा ठाकुर ने कहा कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रूसा को हटाने की मांग पर अड़ी रहेगी। इसके साथ परिषद छात्र संघ चुनावों की बहाली की मांग पर भी कायम है। फीस वृद्धि की वापिसी की को लेकर भी परिषद अपने स्टैंड पर कायम है। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर राजनीति न कर इसकी जल्द स्थापना की मांग उठाई है।