मृत्युंजय पुरी
बीते दिनों मंडी के पंडोह बस हादसे में घायल हुए HRTC के कंडक्टर निशांत कुमार को पीजीआई चंडीगढ़ से छुट्टी मिल गई है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि निशांत को हर हफ्ते स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पीजीआई बुलाया गया है। निशांत का ऑपरेशन 28 दिन बाद होना है। तब तक निशांत और उनका पूरा परिवार चंडीगढ़ में ही रहेगा। इसके लिए निगम ने उनके ठहरने का पूरा इंतजाम पीजीआई चंडीगढ़ के नजदीक में ही किया गया है। निशांत की मां को निगम की ओर से 25 हजार रुपये अलग से दिए गए हैं।
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि एचआरटीसी ने पहले दिन से ही निशांत के इलाज के लिए सभी संभव मदद की। प्रदेश सरकार ने निशांत की नियमित देखरेख के लिए एक राजकीय अधिकारी की नियुक्ति की थी, जो इलाज में आने वाली सभी जरूरी चीजों की व्यवस्था कर सके। उन्होंने कहा कि निशांत के अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।