डेस्क। पंजाब के जालंधर में एक अजीबो गरीब किस्सा सामने आया। यहां डॉ. बीआर आंबेडकर चौक पर आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता आपस में सिर्फ इस बात को लेकर भिड़ गए कि पहले पुष्पाजंलि कौन देगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब दोनों दलों के नेता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे। इस मौके पर विभिन्न सियासी दलों के नेता मौजूद थे। भीड़ के बीच में बसपा और आप के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में पहले जाने को लेकर भिड़ंत हो गई। कुछ कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई होने पर मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाला।
उसी समय सीएम भगवंत मान को भी वहां से गुजरना था। नतीजतन मौके पर मुस्तैद पुलिस ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को धक्के मारकर भीड़ से बचा लिया। लेकिन इस बीच 2-3 कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक गुट आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का था तो दूसरा गुट बसपा के कार्यकर्ताओं का था। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि दोनों दलों में से किसी भी दल ने नहीं की है।