हिमाचल में वन माफिया पर लगाम लगाने के लिए सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है। वन माफिया पर नकेल कसने के लिए अब हर जिले में टास्क फोर्स गठित की जाएगी। प्रदेश सरकार ने हर जिले में डीएफओ की अध्यक्षता में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) गठित करने के निर्देश दिए हैं। ये टास्क फोर्स अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर वन माफिया पर नजर रखेंगी। यही नहीं अवैध कटान होने पर इसकी गाज भी अधिकारियों पर ही गिरेगी।
टास्क फोर्स ने दिन भर में कहां-कहां और किस बीट का निरीक्षण किया है, इसकी जानकारी मुख्यालय को देनी होगी। रात की गश्त के दौरान टीम के सदस्यों को हर सुविधा से लैस किया जाएगा।
फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह को गवानी पड़ी थी जान
वन माफिया पर नकेल कसने वाले फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह को अपनी जान गवानी पड़ी थी। कोटी में अवैध तरीके से पेड़ कटान, शोघी पेड़ कटान मामला और अब चौपाल वन वृत्त के तहत एक वन रक्षक ने देवदार पेड़ से तेल की अवैध तस्करी का फोटो वायरल किया है जिस पर संज्ञान लेते हुए वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर हिमाचल में अवैध धंधा बंद नहीं हुआ तो अफसरों पर गाज गिरेगी।