Follow Us:

देश में एक्टिव मामले हुए 11 हजार से ज्यादा, संक्रमित दर में होने लगा इजाफा

डेस्क |

 डेस्क। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में भी कुछ इजाफा देखने को मिला है। पिछले कल शनिवार की तुलना में रविवार के दिन ज्यादा कोरोना का मामले देखें गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,150 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 175 अधिक है और इस दौरान चार लोगों की मौत भी हो गई।

इससे पहले बीते शनिवार(16 अप्रैल) को देश में 975 मामले सामने आए थे और चार लोगों की मौत हुई थी। देश में अब 11,558 सक्रिय मामले बचे हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98.76 फीसदी है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 461 नए मामले मिले हैं और दो मरीजों की मौत हुई है। ढाई महीने बाद संक्रमण दर बढ़ी है। संक्रमण की दर 5.33 फीसदी दर्ज की गई है। इससे पहले 25 फरवरी को 460 नए मामले मिले थे और 15 मार्च को दो मरीजों की मौत हुई थी।

वहीं, चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने पर देश में ख़तरा लगातार बना हुआ है। हालांकि इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय हर अपडेट और सख्तियां अपना रहा है लेकिन अगर देश में मामले बढ़े तो चौथी लहर कई तरह के नुकसान करेगी।