प्रदेश में मंगलवार से पश्चिमी हवाएं सक्रिय होने के कारण ठंड में इजाफा होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के शिमला और उपरी इलाके वाले क्षेत्रों में पश्चिमी हवाओं के सक्रीय होने से ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अभी बर्फबारी की संभावना नहीं है। हालांकि जिला के कुछ स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। आने वाले 24 घंटों के भीतर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है।
इस वजह से यह अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड में इजाफा होगा और एक-दो स्थानों पर बारिश होगी, लेकिन बर्फबारी की उम्मीद नहीं है। पश्चिमी हवाओं का असर 31 जनवरी तक रहेगा। अगर शिमला और अन्य जिलों में हवाओं का दबाव बढ़ता है तो एक-दो स्थानों पर बारिश ज्यादा होने के आसार हैं। जिससे भारी ठंड बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
वहीं, सोमवार को शिमला में मौसम लगभग साफ रहा। हालांकि अधिकांश स्थानों पर हल्के बादल छाए रहे। लेकिन ठंडी हवाओं में कमी होने की वजह से लोगों को ठंड महसूस नहीं हुई। लोगों ने दिन के समय खिली धूप का खूब आनंद लिया।