Follow Us:

हमीरपुर में आग के भेंट चढ़े बेजुबान, पशुशाला में आगजनी से 2 लाख का नुकसान

जसबीर |

जसबीर।  हमीरपुर के कलोह गांव में एक पशुशाला जलकर राख हो गई है। मिला जानकारी के मुताबिक, ये पशुशाला रतन चंद पुत्र शेर सिंह कीहै जिसमें देर रात करीब 1 बजे आग लग गई। आग लगने से पशुशाला में एक बैल जिंद जल गया जबकि एक रस्सी तोड़कर बाहर निकल गया। आखिर में बाहर आए बैल ने भी दम तोड़ दिया है। इस घटना में रतन चंद का कुल 2 लाख का नुकसान होन की ख़बर है।

हालांकि प्रशासन की ओर से पांच हजार रूपये की फौरी राहत पीड़ित परिवार को दी है। लेकिन अभी तक इसका मुआवजा नहीं मिला है। पंचायत प्रधान राजेश कुमार शर्मा ने इस आगजनी पर गहरा दुख प्रकट किया है। पीड़ित परिवार को प्रशासन से शीघ्र मदद दिए जाने का आग्रह किया है।

इस घटना पर तहसीलदार केशल कपिल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पटवारी को मौके पर जाने के आदेश दे दिए हैं। किसान को नियमानुसार मुआवजा राशि प्रदान की गई है। शु चिकित्सक को भी बैलों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए हैं परिवार को 5000 की फौरी राहत भी दी जा रही है। तहसीलदार ने लोगों से अपील की है कि गर्मियों के मौसम में लोग आगजनी की घटना से सतर्क रहें।