2018 का कब्बड्डी फेडरेशन कप 9 से 12 फरवरी तक महाराष्ट्र में आयोजित किया जा रहा है। इस कप में देश भर से कुल 8 चुनिंदा टीमें शामिल की जाएंगी, जिनमें हिमाचल की भी एक टीम होगी। पेस्ट्री सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी चैंपियंस में जीत हासिल करने वाली हिमाचल की टीम पंगा लेगी।
इसी कड़ी में बिलासपुर में हिमाचल की इस टीम का ट्रैनिंग कैंप जारी है और इस दौरान खिलाड़ी पूरी जोरो-शोरों से मेहनत कर रही हैं। इस टीम ने पहले भी एक टीम को हराकर 39 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिखाया है और इस बार भी टीम को पूरी उम्मीद है कि महाराष्ट्र में होने वाले इस कप में विजयी होंगे।
हिमाचल प्रदेश कब्बड्डी के जनरल सेक्रटरी शक्ति रत्न लाल ठाकुर ने कहा कि कब्बड्डी के सबसे बड़े टूर्नामेंट में हिमाचल को मौका मिला ये गर्व की बात है और ये सब इन लड़कियों की वजह से संभव हो पाया है। इसका श्रेय कबड्डी के खिलाडिय़ों और ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों की कड़ी मेहनत को जाता है। हमें उम्मीद हैं कि लड़कियां यहां भी जीत दर्ज करेंगी।