भारत में कोरोना केसों में फिर से 15 प्रतिशत उछाल देखने को मिला है. गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,380 नए मामले दर्ज किए गए. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 187.07 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. वहीं देश में वर्तमान में एक्टिव केस 13,433 है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.76% है.
पिछले 24 घंटे में 1,231 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,14,479 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 56 लोगों की मौतें हुई हैं. डेली पॉजिटिवटी रेट 0.53% है. विकली पॉजिटिवटी रेट 0.43% है. अबतक 83.33 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटों में 4,49,114 कोरोना टेस्टिंग हुई है.
दिल्ली में 10 अप्रैल को संक्रमण के 608 उपचाराधीन मामले थे, जिनमें से केवल 17 (2.80 प्रतिशत) मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत थी. राष्ट्रीय राजधानी में 16 अप्रैल को उपचाराधीन मामले दोगुने होकर 1,262 पर पहुंच गए लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या सिर्फ 29 (2.3 प्रतिशत) थी. इसके दो दिन बाद दिल्ली में उपचाराधीन मामले बढ़कर 1,729हो गए , जिनमें से 40 (2.31 प्रतिशत) मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए.