भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। राज्यसभा में अब भाजपा के 58 सदस्य हैं जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास सिर्फ 57 सांसद हैं। मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव के बाद राज्यसभा में निर्वाचित भाजपा सांसद सम्पतिया उइके ने गुरूवार को शपथ ली है।
केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव हुआ जिसमें उइके का चुनाव निर्विरोध हो गया है। राज्य सभा में कुल 245 सीटें हैं।
राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद भाजपा अभी यहां बहुमत से दूर है। यहां उल्लेख कर दें कि इसी महीने पश्चिम बंगाल और गुजरात की राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। पश्चिम बंगाल में राज्य सभा की छह और गुजरात में तीन सीटें खाली होने वाली हैं। इन सीटों के लिए अगले सप्ताह चुनाव होने वालें हैं।
अगले मंगलवार को राज्यसभा की 9 सीटों के चुनाव होने हैं। इनमें से 6 पश्चिम बंगाल से हैं और तीन गुजरात से हैं। इस चुनाव से बीजेपी की बढ़त पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बीजेपी को उम्मीद है कि वह दो सीटें गुजरात की जीत जाएगी और तीसरी सीट पर वह कांग्रेस के अहमद पटेल को जीतने नहीं देना चाहती है।