पी. चंद। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला शिमला के रामपुर में पेश आया है जिसमें एक टिप्पर ने बुलेट सवारो को टक्कर मार दी। मौके पर बुलेट पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे पर रात करीब 2 बजे हुए इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार रामपुर से खनेरी की तरफ जा रहे थे।
हादसा इतना दर्दनाक था कि तीनों युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि टिप्पर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे की सूचना के बाद रामपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने फरार चालक को भी काबू कर लिया। आरोपित चालक की पहचान कुल्लू जिला के निरमंड निवासी देवी राम के रूप में हुई है।
पुलिस कर मामले की जांच
पुलिस हादसे का शिकार हुई बाइक के मालिक से पूछताछ कर रही है। जानकारी अनुसार, बाइक मालिक के परिचित युवक रात को इस बाइक को लेकर खनेरी जा रहे थे। तीनों मृतकों की आयु 24 से 28 साल के बीच है। रामपुर के एसएचओ ने बताया इस हादसे को लेकर आइपीसी की धारा 279, 304(ए) के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है