Follow Us:

अब समरहिल जंगल में लगी आग, एसएफआई ने संभाला आग बुझाने का मोर्चा

पी. चंद |

पी. चंद। गर्मी बढ़ने के साथ ही हिमाचल के जंगल आग से दहकने लगे हैं। शिमला के तारा देवी के जंगल में पिछले एक सप्ताह से आग लगी हुई है। अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाने की लाख कोशिशों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अब आग बुझाने के लिए ITBP जवानों की मदद भी ली जा रही है।

उधर, आग बुझाने की इसी कशमकश के बीच समरहिल चौक के साथ लगते जंगल में भी आग भड़क गई। इसे SFI छात्र संगठन के छात्रों द्वारा बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि काफी ज्यादा है और कार्यकर्ता लगातार डटे हुए है। आग कैसे लगी ये तो भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन इतना जरूर है कि वन विभाग की तैयारियां अभी से ढुलमुल मालूम पड़ रही है। आगामी दिनों में और भी गर्मी बढ़ेगी और आग की समस्या ज्यादा होगी। क्या उस वक़्त वन संपदा को रोकने वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठगा…??