Follow Us:

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, 20 दिन में नहीं बढ़ी एक पैसे भी कीमत

|

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं और इनके दाम बढ़ाने के पीछे ग्लोबल बाजार में कच्चा तेल महंगा होने को कारण बताया जाता है. अब जब कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ रहा है तो क्या देश में पेट्रोल-डीजल के दाम घट रहे हैं, ये आपको यहां पता चलेगा.

कच्चा तेल आज 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है. नायमैक्स क्रूड 98.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और इसमें 0.44 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट देखी जा रही है. वहीं ब्रेंट क्रूड अभी भी 102.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और 0.67 डॉलर की दर से नीचे गिरा है.

घरेलू बाजार में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है और ये लगातार 20वां दिन है जब पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. इससे पहले 6 अप्रैल को आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के रेट में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी.