Follow Us:

प्रदेश में कोरोना के 66 मामले एक्टिव, बुधवार को 12 मरीज़ों ने जीती कोरोना से जंग

पी. चंद |

पी. चंद।  हिमाचल प्रदेश में कोरोना की लुक्का छिप्पी जारी है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 6 नए मामले आए हैं जबकि 12 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। अब प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 66 मामले एक्टिव रहे हैं। इनमें कांगड़ा में सर्वाधिक 20 मामले जबकि चंबा में 10 मामले एक्टिव रहे हैं। बिलासपुर जिला पूरी तरह कोरोना मुक्त हो चुका है।

अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल 2 लाख 84 हजार 784 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 80 हजार से ज्यादा मरीज़ कोरोना को मात दे चुके हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना से 4 हजार 115 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। वहीं, देश के कई इलाकों में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी दिनों में हिमाचल में भी कोरोना संक्रमण में वृद्धि हो सकती है।