Follow Us:

हिमाचल में एक मई को जनमंच, जानिए किस मंत्री की कहां लगी ड्यूटी?

पी चंद |

हिमाचल प्रदेश में एक मई को जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने गुरुवार को मंत्रियों की ड्यूटी का शेड्यूल जारी कर दिया है। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह जिला कुल्लू के सदर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

सुरेश भारद्वाज जिला शिमला के कसुम्पटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी कांगड़ा के फतेहपुर, जनजातीय मंत्री रामलाल मारकंडा लाहौल-स्पीति के लाहौल, पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना के हरोली, बिक्रम सिंह सिरमौर के शिलाई, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मंडी के सदर, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल किन्नौर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सोलन के नालागढ़, वन मंत्री राकेश पठानिया चंबा के भरमौर, खाद्य आपूर्ति मंत्री हमीरपुर के नादौन और डिप्टी स्पीकर हंस राज बिलासपुर में बिजली, पानी, सड़क संबंधित जन समस्याएं सुनेंगे।