केंद्र सरकार की ओर से बॉर्डर एरिया डिवल्पमेंट प्रोग्राम (BADP) हेतु हिमाचल प्रदेश को 10 करोड़ की राशि जारी कर दी गई है। इस दौरान हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीएडीपी अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की विशेष विकास आवश्यकताओं को पूरा करेगा। इसका प्राथमिक उद्देश्य सीमा पर लगते क्षेत्रों में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार करना है। यह न केवल सीमा के आसपास रहने वाले लोगों को आर्थिक अवसर प्रदान करेगा बल्कि सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करेगा।