Follow Us:

कुल्लू पुलिस ने 160 किलो चरस की नष्ट, डीजीपी ने चरस तस्करों को दी वॉर्निंग

डेस्क |

डेस्क। कुल्लू पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ समय समय पर कार्रवाई अमल में लाई जाती है। इसी कड़ी के तहत शुक्रवार को जिला के शमशी में डीजीपी संजय कुंडू की मौजूदगी में 43 मामलों में 160 किलो 300 ग्राम चरस जलाई गई। इसमें बंजार के 37 मामले, मनाली के 5, आनी का एक मामले में यह चरस पुलिस ने बरामद की थी। इसके अलावा 120 चरस प्लांट, 80 नंबर पोस्ट के पौधे नष्ट किये गए।

पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि बाजार में इस चरस किमत 16 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है। डीजीपी संजय कुंडू ने कुल्लू पुलिस को बधाई दी और कहा कि चरस तस्करी करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अब चरस की खरीदारी करने और बेचने वालों को पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। लगातार कुल्लू में चरस तस्कर को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।

वहीं, डीआईजी मधुसूदन ने कहा कि चरस के मामले में खरीदार और बेचने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस को इसकी सूचना दें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ड्रग्स के किसी भी मामले की तुरंत पुलिस को सूचना दें।