सांसद अनुराग ठाकुर बुधवार को अपने लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के दौरे पर हैं। इस दौरान वे कई जगहों पर मीटिंग करने वाले थे कि अचानक भरेड़ी इलाके में कांग्रेसियों ने सांसद खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भरेड़ी चौक पर जिला परिषद सदस्य समेत युवाओं ने अनुराग ठाकुर गो-बैक के नारे लगाए और कहा कि जनता को धोखा देना बंद किया जाए।
हालाकिं, सांसद अनुराग ठाकुर ने इस पर रूख साफ कहा कि उनके सामने ऐसा कुछ नहीं हुआ और ना ही उन्हें कोई विरोध करने वाला मिला। वहीं, विरोध करने वालों का आरोप है कि भोरंज में लगभग 30 वर्षों से विधायक और सांसद बीजेपी के नेता सत्तासीन हैं, परंतु इस दौरान कोई भी सही कार्य नहीं करवा पाया। सांसद को प्रति वर्ष 5 करोड़ और विधायक को लगभग पौने 2 करोड़ निधि मिलने के बावजूद भोरंज विधानसभा क्षेत्र में आवारा पशु की समस्या, बिजली-पानी की समस्या आदि समस्याओं से छुटकारा मिल पाया है।