कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कोयले की कमी और भीषण गर्मी के कारण पैदा हुए बिजली संकट को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। पूर्व केंद्रीय गृह और वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, “प्रचुर मात्रा में कोयला, बड़े रेल नेटवर्क, थर्मल प्लांटों में अप्रयुक्त क्षमता। फिर भी, बिजली की भारी कमी के लिए मोदी सरकार को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। यह कांग्रेस के 60 साल के शासन के कारण है!”
कोयला ढोने वालों के पक्ष में 40 से अधिक यात्री ट्रेनों को निलंबित करने के सरकार के कल के कदम पर एक व्यंग्यात्मक कटाक्ष करते हुए चिदंबरम ने कहा, “सरकार ने सही समाधान खोजा है, यात्री ट्रेनों को रद्द करें और कोयला रेक चलाएं! मोदी है, मुमकिन है।”
कांग्रेस ने बिजली संकट को जिम्मेदार ठहराया है, जो पिछले साल के अंत में इसी तरह की समस्या के बाद केंद्र के कुशासन और कुप्रबंधन पर था।