Follow Us:

मई की शुरुआत में महंगाई का झटका, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 102 रुपये बढ़े

डेस्क |

डेस्क। मई माह की शुरुआत के पहले दिन में ही महंगाई का एक ओर झटका लगा है। ढाबे, रेस्तरां और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में इस्‍तेमाल होने वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम आज से बढ़ गए हैं। अब 102.50 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। इससे पहले कॉमर्शियल सिलेंडर में 200 रुपये से ज्यादा की वृद्धि भी की गई थी और अब फिर एक बार फिर कीमतें बढ़ाई गई हैं।

अब ढाबे में सस्ती रोटी खाने वाले लोगों को भी अब निवाला महंगा मिलेगा। अब जब हरेक वस्तु के दाम बढ़ रहे हैं तो ढाबे का खाना भी आम आदमी के बस में नहीं रहा है। अब ढाबों में भी महंगाई की मार पड़ गई है। हिमाचल प्रदेश में पहले दो हजार रुपये में सिलेंडर मिल रहा था, अब 2102 रुपये में मिलेगा। साफ कहे तो बेतहाशा महंगाई पर कोई भी सरकार गौर नहीं कर रही। महंगाई का आलम ये है कि आज 2 वक़्त की रोटी भी किसी को नसीब नहीं है।