डेस्क। गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भरूच में आदिवासी संकल्प महासम्मेलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस पार्टी सिर्फ अमीरों को अमीर बना रही है, लेकिन मैं आपको कहता हूं कि हमें एक मौका दे दो, हम आपकी गरीबी दूर कर देंगे। हम लोग आपके साथ खड़े हैं और हम गरीबों और आम लोगों की पार्टी है।
गुजरात की भाजपा सरकार ने पूरी दुनिया में पेपर लीक करने के मामले में विश्व रिकार्ड बनाया है। मैं भूपेंद्र पटेल को चुनौती देता हूं कि वो एक पेपर बिना लीक कराए हुए परीक्षा करा दें। केजरीवाल ने कहा कि हमें एक मौका दे दो, हमने अगर पांच साल में यहां के सभी स्कूल ठीक नहीं किए तो हमें यहां से भाग दीजिएगा।
इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं, आज मैं गुजरात के लोगों से प्यार मांगने आया हूं। मैं गुजरात के छह करोड़ लोगों के साथ दिल से दिल का रिश्ता बनाने आया हूं।
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के दो सबसे अमीर आदमी गुजरात से आते हैं। देश के सबसे गरीब आदिवासी भी गुजरात से ही आते हैं। उनके मुताबिक, कांग्रेस और भाजपा अमीरों के साथ खड़ी है। दोनों पार्टियां अमीरों को और अमीर बना रही हैं। आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी है। इस मौके पर केजरीवाल के कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी। इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पाटन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लंच किया। गौरतलब है गुजरात में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल अभी से सक्रिय हो गए हैं।