वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश करने के लिए संसद भवन पहुंच चुके हैं। बजट में सबकी नजरें इनकम टैक्स में राहत पर टिकी हुई हैं। देश भर के नौकरीपेशा लोग इस बजट में आयकर छूट की उम्मीद लगाए बैठे हैं। माना जा रहा है कि जेटली इस बार मौजूदा टैक्स छूट 2.5 लाख को बढ़ाकर 3 लाख कर सकते हैं। इससे हजारों नौकरीपेशा लोगों को फायदा मिल सकता है। टैक्सपेयर्स का मानना है कि यदि सरकार छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करती है तो उनके हाथ में अन्य कार्यों के लिए ज्यादा पैसा होगा।
बजट की घोषणा से पहले जानते हैं कि फिलहाल कैसा है इनकम टैक्स स्लैब.
इनकम टैक्स स्लैब (60 साल से कम उम्र वालों के लिए)
आय 2017-18 नई दर
0 से 2.5 लाख रुपए : 0%
2.5 लाख से 5 लाख : 5%
5 लाख से 10 लाख : 20%
10 लाख से ऊपर : 30%
इनकम टैक्स स्लैब (सीनियर सिटीजन 60-79 साल )
आय मौजूदा दर नई दर
0 से 3 लाख रुपए : 0%
3 लाख से 5 लाख : 5%
5 लाख से 10 लाख : 20%
10 लाख से ऊपर : 30%
सरचार्ज: 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक की आय पर 10 फीसदी सरचार्ज, जबकि एक करोड़ रुपये से ऊपर की आय पर 15 फीसदी सरचार्ज ।
सेस: कुल आयकर पर 3 फीसदी सेस और साथ में सरचार्ज।
इनकम टैक्स स्लैब (80 और उससे ज्यादा उम्र)
आय मौजूदा दर नई दर
0 से 5 लाख : 0%
5 लाख से 10 लाख : 20%
10 लाख से ऊपर : 30%