Follow Us:

TATA के अलावा एक और कंपनी को घाटे से निकालेंगे रतन, डील फाइनल

एयर इंडिया के बाद एक और सरकारी कंपनी की बागडोर टाटा ग्रुप संभालने वाली है। टाटा स्टील (Tata steel) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक (MD) टी वी नरेंद्रन ने मंगलवार शाम  को कहा कि कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) का अधिग्रहण चालू तिमाही के अंत तक पूरा कर लेगी।

डेस्क |

एयर इंडिया के बाद एक और सरकारी कंपनी की बागडोर टाटा ग्रुप संभालने वाली है। टाटा स्टील (Tata steel) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक (MD) टी वी नरेंद्रन ने मंगलवार शाम  को कहा कि कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) का अधिग्रहण चालू तिमाही के अंत तक पूरा कर लेगी।

टाटा स्टील के लिए एनआईएनएल का यह अधिग्रहण एक बड़े उत्पाद परिसर को तैयार करने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। बता दें कि एनआईएनएल चार सीपीएसई और ओडिशा सरकार के दो राज्य सार्वजनिक उपक्रमों का जॉइन्ट वेंचर है।

नरेंद्रन ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘एनआईएनएल का अधिग्रहण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पूरा हो जाएगा और हम अपने उच्च मूल्य वाले खुदरा व्यापार के विस्तार को बढ़ावा देने के लिए इसे तेजी से बढ़ाएंगे।’’ गौरतलब है कि टाटा स्टील ने 31 जनवरी को ओड़िशा की इस्पात विनिर्माता कंपनी एनआईएनएल की 12,100 करोड़ रुपये में 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीने के लिए बोली जीतने की घोषणा की थी।