Follow Us:

मंत्री का आरोप, माफियाओं से है सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री की सेटिंग!

पी. चंद |

जयराम सरकार में परिवहन और वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने माफियाओं पर नेताओं के नाम का खुलासा करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री ने माफियाओं का व्यापार बॉर्डर एरिया ऊना में बढ़ने दिया। यहां पुलिसवालों को सख्त हिदायत थी कि माफियाओं के एरिये में ना आएं। लेकिन अब सरकार और अधिकारी बदल चुके हैं, जिसके बाद ऊना के काले कारनामे सामने आने लगे हैं।

अप्रैल में होगी WWF का पहला मैच

खेल मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि हिमाचल में रेसलिंग की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री और दिलीप सिंह से बात हो चुकी है। कुछ प्रशासनिक फॉरमैलटिस़ बाकी हैं और जल्द ही इसे हिमाचल में शुरू कर दिया जाएगा। हिमाचल में इसका पहला मैच मंडी के पड्डल मैदान में होगा, जबकि शिमला में भी इसके लिए स्थान ढूंढा जा रहा है। इस दौरान इंटरनेशनल रेसलरों को भी बुलाया जाएगा और हिमाचल के कुछ रेसलर भी भाग लेंगे।

गोविंद सिंह ने कहा कि हिमाचल में रेसलिंग के खेल को जो मौका राज्य सरकार ने दिया है, वे पूर्व सरकार ने सोचा तक नहीं। खली भी अमेरिका में झंडे गाड़कर हिमाचल वापस लौटे, लेकिन पिछली सरकार ने उनकी भी अनदेखी की।