कुल्लू के लारजी के पास हुए हादसे में चालक मोहर सिंह का शव 9 दिन बरामद हुआ है, जबकि हादसे में लापता हुई महिला हेम लता का अभी भी कोई पता नहीं लगा है। लिहाजा, तीन दिन पूर्व लारजी डैम से वाहन मिला था, लेकिन उस दौरान दोनों लापता थे।
वहीं, मोहर सिंह के पिता चमन लाल और माता बाल दासी ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की बुलाकर हत्या की है और बेटा षडयंत्र का शिकार हुआ है। जिस तरह से लारजी डैम में वाहन मिला है वे कोई साधारण घटना नहीं। इसे एक षडयंत्र के तहत अंजाम दिया गया है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस घटना की गहनता से छानबीन करे ताकि असलीयत सामने आए।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है और पुलिस मामले के हर पहलू की छानबीन कर रही है। मामले में जो भी दोशी होगा उसे किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में चालक का शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असली कारणों का पता चल पाएगा।