Follow Us:

 ठियोग बस स्टैंड की बिल्डिंग गिरी, कई घायल

पी. चंद, शिमला |

शिमला के ठियोग बस स्टैंड की बिल्डिंग शुक्रवार को अचानक गिर गई। इस हादसे के बाद कई लोगों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि कई लोग अंदर फंसे हुए हैं। अभी तक किसी की मौत की कोई खबर नहीं है, लेकिन तीन घायलों को निकाला गया है और 15-20 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए हैं। लोगों के बाहर निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम चल रहा है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। दोपहर एक बजे के करीब यह हादसा हुआ है। बारिश के कारण अधिकतर लोग भवन के आसपास ही थे। घायलों और मृतकों का अभी पता नहीं चल पाया है।

जीएस बाली ठियोग के लिए रवाना

परिवहन मंत्री जीएस बाली ने घोषणा की है कि हादसे में घायल तीनों लोगों का मुफ्त इलाज करवाया जाएगा। इसके साथ ही जीएस बाली ठियोग के लिए रवाना हो गए हैं। बाली मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेंगे।