Follow Us:

ठियोग हादसे में 2 की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

पी. चंद, शिमला |

शिमला के ठियोग बस स्टैंड की तीन मंजिला बिल्डिंग शुक्रवार को अचानक गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मरने वालों में एक HRTC कर्मी है। हादसे में घायल हुए 5 लोगों को IGMC रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा अभी भी कई और लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।

NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर लोगों के बाहर निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। 2 मृतकों के परिवारों को 25 हज़ार रुपए और 5 घायलों को 5 हज़ार रुपए की फौरी राहत दी गई है। जबकि, ठियोग में उपचाराधीन मामूली घायलों को 4 हज़ार रुपए की फौरी राहत दी गई है।

वहीं, परिवहन मंत्री जीएस बाली मौके का जायजा लेने के लिए ठियोग रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने 3 साल से इस भवन को असुरक्षित घोषित किया था। इसके बावजूद ना तो यहां से शिफ्ट नहीं किया गया और न ही गिराया गया।