मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक धर्मशाला में होने जा रही है। कैबिनेट की बैठक में कंडक्टर भर्ती पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा पुलिस भर्ती पर भी मंत्रिमंडल फैसला ले सकता है। बताया जा रहा है कि जयराम सरकार इन दोनों मसलों को कैबिनेट की बैठक में ला रही है।
बैठक में एचआरटीसी में 1300 कंडक्टरों की भर्ती किस आधार पर की गई, इस पर चर्चा की जाएगी। बीजेपी कंडक्टरों की भर्ती को शुरू से ही नियमों के खिलाफ बताती रही है।
बंद हो सकते हैं पूर्व सरकार में खुले शिक्षण संस्थान
पूर्व की कांग्रेस सरकार में बिना बजट प्रावधान के खोले गए कॉलेजों और अपग्रेड किए गए स्कूलों पर भी ताला लग सकता है। कैबिनेट की बैठक में इस मसले पर भी चर्चा की जाएगी। अप्रैल 2017 के बाद कांग्रेस ने प्रदेश में 16 नए डिग्री कॉलेज खोले हैं, जबकि 3 निजी कॉलेजों का अधिग्रहण किया गया है। नए खोले गए आठ कॉलेजों में अभी स्टूडेंट्स की संख्या जीरो है। जबकि 7 कालेजों में 19 से 52 के बीच छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
अन्य जरूरी फैसले भी लेगी सरकार
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में बमार उद्योगों को टैक्स में राहत देने और बीजेपी नेताओं पर चल रहे मामलों को रद्द करने का भी फैसला लिया जा सकता है।