Follow Us:

इस दिन से फिर शुरू होगी भुंतर-चंडीगढ़ हवाई सेवा

समाचार फर्स्ट |

भुंतर-चंडीगढ़ हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इससे पर्यटन कारोबार को पंख लगने की उम्‍मीद है। छह फरवरी से भुंतर हवाई अड्डे से एयर इंडिया का 72 सीटर जहाज फिर से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरेगा। बता दें कि विंटर सीजन में भुंतर-चंडीगढ़ रूट पर यात्रियों की कमी तथा कोहरा होने के कारण उड़ान चार दिसंबर से बंद चल रही थी। 

ऐसे में एयर इंडिया ने नया शेड्यूल जारी किया है। 6 फरवरी से दिल्ली-भुंतर के साथ भुंतर-चंडीगढ़ के बीच भी उड़ान शुरू होगी। दिल्ली और चंडीगढ़ से भुंतर के लिए दो उड़ान होने से समर सीजन से पहले कुल्लू-मनाली के पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे।

हालांकि, दिल्ली-भुंतर को हो रही एयर इंडिया की सेवा पिछले महीने जनवरी से प्रभावित चल रही है। 18 जनवरी से हवाई सेवा के बार-बार ठप होने से घाटी के पर्यटन कारोबार को भी बड़ा झटका लगा है।

भुंतर हवाई अड्डे के निदेशक एए अंसारी ने कहा कि उन्हें 6 फरवरी से बंद चल रही दिल्ली-भुंतर हवाई सेवा के साथ भुंतर-चंडीगढ़ उड़ान फिर शुरू होने का शेड्यूल जारी हुआ है।