उत्तराखंड से कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हरीश रावत अपना चुनाव हार गए हैं। लालकुआं सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने 14 हजार वोट से उन्हें शिकस्त दी है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 7वें राउंड की मतगणना के दौरान करीब 11 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। इस दौरान हरीश रावत की ओर से मतगणना स्थल पर तैनात कांग्रेस पार्टी के एजेंट भी उम्मीद छोड़ते नजर आए।
आपको बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सातवें राउंड की मतगणना के दौरान करीब 11 हजार वोटों से पीछे हो गए थे। जिसके बाद मतगणना स्थल पर तैनात कांग्रेस पार्टी के एजेंट भी उम्मीद छोड़ते नजर आए। उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खटीमा विधानसभा सीट से लगभग 4000 मतों से पीछे चल रहे हैं।