चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है। कंपनी ने एक महीने के अंदर 10 लाख से ज्यादा रेडमी 5A स्मार्टफोन बेचे हैं। यह फोन कंपनी ने इंडिया में 7 दिसंबर को लॉन्च किया था। फोन को 5999 (2GB) और 6999 (3GB) रुपए में लॉन्च किया गया था। इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है। इसका 3GB वेरिएंट ऑफलाइन मार्केट में 7499 रुपए में उपलब्ध है।
कंपनी ने इस फोन को 'देश का स्मार्टफोन' के नाम से प्रमोट किया है। यह Redmi 4A का सक्सेसर फोन है। लॉचिंग के समय कंपनी ने इस फोन पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया था। इसके बाद फोन 4999 रुपए में खरीदा गया था।
जानिए फोन के फीचर्स…
- देश का स्मार्टफोन’ Redmi 5A में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है।
- फोन को पावर देने के लिए 1.4 गीगाहर्ड्ज का 425 क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है।
- फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 2GB और 3GB की रैम का ऑप्शन है।
- फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
- इसमें 3,000 mah की बैटरी दी गई है।
- इस स्मार्टफोन को डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।