<p>भारत में 5 सीट वाली किआ सेल्टॉस एसयूवी मोटर्स की पहली कार है। इसे 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 11 से 17 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। सेल्टॉस की बुकिंग ऑफिशल साइट और कंपनी की डीलरशिप पर की जा सकती है। 25 हजार रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं। किआ सेल्टॉस एसयूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। किआ मोटर्स ने 16 जून को इसकी बुकिंग शुरू की थी और मात्र एक दिन में इसकी 6 हजार से ज्यादा बुकिंग हो गई। कंपनी ने बताया कि पहले दिन 6,046 सेल्टॉस की बुकिंग हुई है। इनमें 1,628 यूनिट बुकिंग इसकी ऑफिशल साइट से की गई। किआ सेल्टॉस के कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह एसयूवी काफी हद तक कॉन्सेप्ट कार की तरह ही दिखती है। इसके फ्रंट में किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल दी गई है, जिसके चारों ओर फॉक्स सिल्वर है। एसयूवी में स्लीक एलईडी हेडलैम्प और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, जो इसे सिग्नेचर लुक देते हैं।</p>
<p>यह दो अलग डिजाइन लाइनः-टेक लाइन और जीटी लाइन में आएगी। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह पहली बार है, जब कोई मॉडल ड्यूल डिजाइन ऑप्शन में उपलब्ध होगा। सेल्टॉस के टेक लाइन में ज्यादा प्रीमियम लुक, फीचर्स और कम्फर्ट पर फोकस होगा। जीटी लाइट का फोकस युवाओं पर है और इसमें ज्यादा लेटेस्ट फीचर्स होंगे।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>फीचर्स</strong></span></p>
<p>किआ मोटर्स ने सेल्टॉस को कई प्रीमियम और स्मार्ट फीचर्स से लैस किया है। इस एसयूवी में हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, साउंड मूड लैम्प, रियर शेड कर्टन, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, कनेक्टेड एयर-प्यूरिफायर और 8-स्पीड बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(3897).jpeg” style=”height:340px; width:640px” /></p>
<p><strong><span style=”color:#c0392b”>कनेक्टेड कार</span></strong></p>
<p>सेल्टॉस कनेक्टेड कार है। इसमें UVO Connect नाम का कनेक्टिविटी सिस्टम है, जो ह्यूंदै के ब्लूलिंक सिस्टम जैसा है। यूवीओ कनेक्ट में 5 कैटिगरी नेविगेशन, सेफ्टी-सिक्यॉरिटी, वीइकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल और कन्वीनियेंस के तहत 37 फीचर्स दिए गए हैं। यह कनेक्ट सिस्टम आपको आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वॉयस कमांड, स्टोलेन वीइकल ट्रैकिंग और इम्मोबिलाइजेशन, सेफ्टी अलर्ट, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप और एयर प्यूरिफायर के लिए रिमोट कंट्रोल जैसी सुविधाएं देता है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>इंजन</strong></span></p>
<p>सेल्टॉस में कुल तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ये तीनों इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन मिलेगा। अन्य दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया हैं। इन दोनों इंजन के साथ भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन उपलब्ध है। सेल्टॉस में तीन ड्राइविंग मोड्स- नॉर्मल, इको और स्पोर्ट्स हैं।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>सेफ्टी</strong></span></p>
<p>किआ की इस एसयूवी में 6-एयरबैग्स, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। सेल्टॉस के रियर-व्यू मिरर्स में तीन बटन दिए गए हैं, जिनका उपयोग रोड साइड असिस्टेंस बुलाने या इमर्जेंसी में कॉल सेंटर को मेसेज भेजने के लिए किया जा सकता है।</p>
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…