Follow Us:

5 स्मार्टफोन्स हो सकते हैं फायदे का सौदा,15,000 रुपये से कम कीमत में ये

समाचार फर्स्ट |

बजट 15,000 रुपये से कम का है तो हम आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जिनके फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

Asus Zenfone Max Pro M1

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9। फोन 3/4/ जीबी रैम और 32/64 जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC का चिपसेट लगा है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है । फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के बेस मॉडल की कीमत 10,999 रुपये से शुरू है।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro

फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 14,999 रुपये है।

Honor 7X

हॉनर 7X में 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160×1080 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन के बेस वैरियंट की कीमत 12,999 रुपये है।

Moto G5S Plus

मोटो G5S Plus में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है और इसका अस्पेक्ट रेसियो 16:9 है। फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर रन करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के 4जीबी रैम वैरियंट की कीमत 12,990 रुपये है।

Oppo Real Me 1

ओप्पो Realme 1 में 6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में पॉवर के लिए 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के 6जीबी वैरियंट की कीमत 13,990 रुपये है।