Whatsapp अपने करोड़ों यूजर्स को जल्द एक तोहफा दे सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही व्हाट्सएप के जरिए से यूजर्स पेमेंट भी कर सकेंगे। फरवरी महीने से व्हाट्सएप यूपीआई बेस्ड पेमेंट सेवा की शुरुआत कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआत में केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, HDFC बैंक और AXIS बैंक के ग्राहकों के लिए यह सुविधा दी जाएगी।
इससे जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि WhatsApp एक बैंक के साथ इस तकनीक की टेस्टिंग की शुरुआत कर चुका है। हम उम्मीद जता रहे हैं कि फरवरी के अंत WhatsApp यूजर्स को इस सेवा की सौगात दे दी जाएगी।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बैंकर ने भी इस खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने बताया कि डाटा को और सुरक्षित बनाने के लिए हम कई सिक्योरिटी चेक्स कर रहे हैं।
गौरतलब है WhatsApp का स्वामित्व फेसबुक के पास है और भारत में व्हाट्सएप के कुल 20 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। वहीं, बीते साल जुलाई में सरकार ने WhatsApp को यूपीआई सेवा लाने के लिए इजाजत भी दे दी थी।