रिलायंस जियो के बाद अब एयरटेल ने गीगाफाइबर की टक्कर में अपने ब्रॉडबैंड प्लान को अपडेट किया है। अपडेट के बाद एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान में 1 टीबी तक डाटा बोनस के तौर पर मिलेगा। एयरटेल के इस प्लान की शुरुआती कीमत 799 रुपये है और 799 रुपये से अधिक वाले प्लान के साथ भी यह ऑफर मिलेगा।
जानकारी के अनुसार, इस प्लान में 1TB डाटा बोनस के रूप में मिलेगा, हालांकि यह ऑफर 31 मार्च 2019 तक ही है। साथ ही आपको बता दें कि एयरटेल का यह ऑफर उन शहरों के लिए ही है जहां एयरटेल की वी-फाइबर सेवा है।
एयरटेल के 799 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 500 जीबी डाटा मिलता है जिनमें से 100 जीबी डाटा हर महीने इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डाटा की स्पीड 40 MBPS होगी। इसके अलावा 999 रुपये वाले प्लान में हर महीने 250 जीबी डाटा 100 MBPS की स्पीड से मिलेगा।
बता दें कि इन सभी प्लान में अमेजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही इस महीने में बचे डाटा का इस्तेमाल अगले महीने किया जा सकेगा। अलग-अलग शहरों के ग्राहकों को अलग-अलग डाटा मिलेगा।