एपल ने आईफोन-7 मॉडल को भारत में बनाना शुरू कर दिया है। वहीं इस लिस्ट में iPhone 6s और iPhone SE भी शामिल हैं। भारत में आईफोन-7 डिवाइस को बनाना काफी सस्ता है और इसका कारण है इसपर लगने वाला इंपोर्ट ड्यूटी जो यहां नहीं लगता है। अब भारत में लोकल उत्पादक इसे बनाएंगे जहां मकसद होगा सरकार के 'मेक इन इंडिया' पहल को और मजबूत किया जाए।
विंस्ट्रॉन को हाल ही में सरकार की तरफ से 5000 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है जहां अब कंपनी को अपना काम पूरी तरह से फैलाकर हाई एंड एपल डिवाइस बनाने हैं। IDC इंडिया के रिसर्च डायरेक्टर नवकेंदर सिंह का कहना है कि, 'आईफोन-7 एक कम रिस्क वाला प्रोडक्ट है जिसे भारत में बनाया जा सकता है। लेकिन ऐसे वक्त में हमें फिलहाल इसी प्रोडक्ट पर फोकस करना होगा क्योंकि आने वाले समय में इससे ऊपर के प्रोडक्ट्स भी बनाए जा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि एपल इसी कीमत पर ज्यादा पैसे कमाएगा।