Asus ROG Phone 3 की कीमत में 3 हजार रुपये की कटौती हुई है। यह कटौती स्थाई तौर पर हुई है। कटौती के बाद Asus ROG Phone 3 को 46 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Asus ROG Phone 3 को भारत में 49 हजार 999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कटौती के अलावा Asus ROG Phone 3 के साथ एक्सिस बैंक के कार्ड पर 10 फीसदी की छूट भी मिल रही है।
Asus ROG Phone 3 की नई कीमत- फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अब 46 हजार 999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 54 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है। इस फोन को ब्लैक कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है।
Asus ROG Phone 3 की स्पेसिफिकेशन- आसुस रॉग फोन 3 स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है, जो Adreno 650 जीपीयू से लैस है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रॉग ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Asus ROG Phone 3 का कैमरा- कैमरे की बात करें तो यूजर्स को आसुस रॉग फोन 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस गेमिंग स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Asus ROG Phone 3 की कनेक्टिविटी और बैटरी- कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस, NavIC और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को रॉग फोन 3 में 6000 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 240 ग्राम है।