Asus का नया ROG Phone 5 गेमिंग स्मार्टफोन 10 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाला है। अब इस डिवाइस को सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। इससे पहले रोग फोन 5 से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आई थी, जिनसे संभावित कीमत की जानकारी मिली थी।
Asus ROG Phone 5 की संभावित कीमत
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग रोग फोन 5 की कीमत 50 हजार से 60 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। साथ ही इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। फिलहाल, कंपनी की तरफ से रोग फोन 5 की कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, ROG Phone 5 गेमिंग स्मार्टफोन ASUS_1005DB मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, रोग फोन 5 गेमिंग स्मार्टफोन Snapdragon 888 5G प्रोसेसर और 18GB रैम के साथ आएगा। इसके साथ ही डिवाइस में 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
अन्य लीक्स की मानें तो ROG Phone 5 में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा यूजर्स को अगामी फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले समेत क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है।