Follow Us:

कभी न खरीदें ऐसा मोबाइल कवर, हो सकता है भारी नुकसान

डेस्क |

स्मार्टफोन के क्रेज के साथ-साथ मोबाइल कवर का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है। लोग अपने फोन को एट्रैक्टिव दिखाने के लिए अलग-अलग तरह के फैन्सी फोन कवर इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि इन फोन कवर से आपके मोबाइल को ख़तरा हो सकता है। कुछ फोन कवर ऐसे होते हैं जो हमारे फोन को गर्म कर देते हैं और इससे फोन के ब्लास्ट होने का भी चांस रहता है।

वैसे तो आम तौर पर फोन यूज़ करने वालों को ज्यादातर रबर वाला कवर पसंद आता है, क्योंकि इस कवर से न ही फोन के जेब से फिसलने का डर होता है और न ही गिरने पर मोबाइल के टूटने का डर होता है। लेकिन ऐसे कवर के लगाने से मोबाइल ज्यादा गर्म हो जाता है।

वहीं, कई ऐसे मोबाइल कवर भी होते हैं जो हमारे मोबाइल को सुरक्षित रखते हैं। इन कवर में हम सिलिकॉन कवर को रख़ सकते हैं, जिससे फोन गर्म नहीं होता और ब्लास्टिंग का ख़तरा कम होता है। ऐसे में बेहतर यही होगा की रबर के कवर का उपयोग न करके सिलिकॉन कवर का उपयोग करें क्योंकि सिलिकॉन मोबाइल को ठंडा करने का काम करता है।