जानी मानी कंपनी डेल ने भारत में नए लैपटॉप Dell XPS 13 को लॉन्च कर दिया है जो कि Dell XPS फैमिली का नया मेंबर है। Dell XPS 13 में इंटेल का 11वीं जेनरेशन का प्रोसेसर है। इसके अलावा इसका एक अन्य वेरियंट Intel core i5 के साथ अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है। वहीं Dell XPS 13 का इंटेल कोर i7 वाला वेरियंट जनवरी 2021 में उपलब्ध होगा। Dell XPS 13 की बॉडी मशीन एल्यूमीनियम, कार्बर फाइबर और ओवन ग्लास फाइबर से बनी है।
Dell XPS 13 की स्पेसिफिकेशन
Dell XPS 13 में 13 इंच की फुल एचडी बेजललेस इनफिनिटीएज डिस्प्ले है जिसका रेशियो 16:10 है। डिस्प्ले के साथ 4 केप्लस या अल्ट्रा एचडी का भी सपोर्ट है। लैपटॉप में 100 फीसदी sRGB कलर रिप्रोडक्शन का सपोर्ट है और इसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है। डेल के इस नए लैपटॉप में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन और डॉल्बी विजन भी दिया गया है।
Dell XPS 13 की बैटरी को लेकर 14 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इस लैपटॉप का इंटेल कोर i5 वेरियंट 2.7GHz की क्लॉक स्पीड, 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज है। Dell XPS 13 में इंटेल आइरिस Xe ग्राफिक्स, Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है।
Dell ने अपने इस लैपटॉप में वेबकैम का भी दिया है। इस लैपटॉप में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक 3.5एमएम का हेडफोन जैक, माइक्रो एसडी कार्ड रीडर है। लैपटॉप का वजन1.2 किलोग्राम है। Dell XPS 13 की कीमत 1 लाख 50 हजार 990 रुपये है।