<p>भारत की प्रमुख गैजेट एक्सेसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड U एंड i ने अपना नया वायरलेस स्पीकर सफारी लॉन्च किया है। इस स्पीकर की खास बात यह कि आप इस स्पीकर को आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। कंपनी ने अपने सफारी स्पीकर को लेकर बेहतर साउंड और लंबी बैटरी लाइफ का वादा किया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है।</p>
<p>U एंड i के इस सफारी स्पीकर में 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 4 घंटे का प्लेटाइम का दावा किया गया है। यह स्पीकर ब्लैक, रेड और ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगी। इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन, मेमोरी कार्ड स्लॉट और USB चार्जिंग पोर्ट भी है।<br />
U एंड i के सफारी स्पीकर के फीचर्स</p>
<p> ब्लूटूथ: 5.0<br />
प्लेटाइम: 4 घंटे<br />
बैटरी क्षमता: 1500mAh<br />
आउटपुट: 10 वॉट्स<br />
कवरेज दूरी: 10 मीटर<br />
कीमत: 1,699 रुपये</p>
<p>बता दें कि पिछले महीने ही कंपनी ने दो नए वायरलेस नेकबैंड लॉन्च किए हैं जिनमें टोपर और फ्लायर शामिल हैं। इनमें से टोपर वायरलेस नेकबैंड में 500mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 60 घंटे के प्लेटाइम का दावा किया है। इस नेकबैंड को 3-4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, वहीं U&i फ्लायर वायरलेस नेकबैंड 250mAh की बैटरी के साथ आता है जो 20 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करती है और इसका चार्जिंग समय 3 घंटे है।</p>
<p>दोनों नेकबैंड में मल्टी-फंक्शनल और वॉल्यूम/ट्रैक कंट्रोल बटन से लैस हैं। दोनों नए नेकबैंड के साथ शानदार एक्सपेरियंस के लिए पैसिव नॉइज कैंसलेशन के साथ रिच बास एचडी स्टीरियो साउंड दिया गया है। इनमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन और Google और सिरी असिस्टेंट फीचर्स का भी सपोर्ट है</p>
<p> </p>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…